टेम्पू की बैटरी चोरी करते पकड़ा गया नाबालिक, पुलिस ने बाल सुधार केंद्र में भेजा।
By -
Saturday, June 10, 20231 minute read
आज कल जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही है। अब आप फलका थाना क्षेत्र के पकड़िया रविदास टोला में घटी घटना को ही देख लीजिये। यहाँ एक नाबालिग युवक टेम्पो से बैट्री और मोबाइल चोरी कर रहा था तब यह स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना फलका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। इस घटना को लेकर टेंपो मालिक रमेश दास ने आवेदन देकर कहा कि,7 जून की रात उनके घर से टेम्पो से बैट्री और मोबाइल चोरी करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा गया था। वहीं इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बैटरी मालिक के आवेदन पर प्राथमिकता दर्ज कर नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।