कटिहार पुलिस फायरिंग का वीडियो आया सामने.. अब तक दो लोगों की जान जा चुकी हैं, एक की हालत गंभीर बताया जा रहा हैं।

Md karim Didar
By -

सोनू की माता
बड़ी खबर कटिहार गोलीकांड का वीडियो सामने आया है। पुलिस की फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ पर फायरिंग करती दिखी है। पुलिस बिजली की मांग को लेकर के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से लोग सड़कों पर उतरे और इस दौरान फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों की जान गई है और फायरिंग का वीडियो सामने आया हैं। भीड़ पर फायरिंग करती हुई आपको यहाँ पर इस वीडियो में पुलिस से नज़र आ रही होगी,इस गोलीकांड में घायल हुए दो लोगों की जान जाने की भी खबर आई। कटिहार इलाके में बिजली कटौती हो रही थी। लगातार और इसको लेकर के लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान भीड़ हमलावर हुई, पथराव किया और पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। इसमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। पुलिस की फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इस गोली कांड को लेकर के एक नीतीश कुमार सरकार सवालों के घेरे में है। विपक्ष लगातार उस पर निशाना साध रहा है। बीजेपी ने तो नीतीश कुमार को बिहार के जनरल डाइअर तक की संज्ञा दे दी। कटिहार गोलीकांड का यह वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं खाकी वर्दी में जो पुलिसकर्मी हैं और पीछे से गोलीबारी की आवाज सुनाई पड़ रही है।

सोनू की मौत हुई है उसके बारे में ये कहा जा रहा है की उसका भाई बिजली ऑफिस में काम करता था। अपने भाई को वो लाने गया था। इसी दौरान पुलिस वालों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सोनू घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जबकि तीसरा जो एक घायल है उसका इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है। वो भी जीवन मौत से जूझ रहा है। जबकि पुलिस वालों ने जो लाठीचार्ज किया। उस लाठीचार्ज में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि पुलिस के तरफ से जो तस्वीरें जारी की गई है उसमें ये कहा गया है की जो एक दर्जन के करीब पुलिस वाले भी इसमें चोटिल हुए हैं और पुलिस वालों ने आत्मरक्षार्थ इसमें गोली चलाई है। लेकिन जो पूरा विडीओ सामने आया है, उसमें कहीं से भी ऐसा नहीं लगता है की पुलिसवाले को गोली चलाना मजबूरी थी और उस इसलिए उन्होंने गोली चलाई जबकि वहाँ भीड़ कंट्रोल किया जा सकता था। उसको चेतावनी दी जा सकती थी।आंसू गैस के गोले छोड़े जा सकते थे, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी।इस मामले को लेकर के सरकार के संज्ञान में यह कल ही पूरी घटना आ गई थी, लेकिन अभी तक इसकी जांच को लेकर के कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। ना तो मुख्यमंत्री के तरफ से ना ही सरकार का जो पुलिस विभाग तरफ से नाहीं कटिहार जिला प्रशासन की तरफ से सबसे बड़ी बात है की बीजेपी समेत तमाम जो दल वहाँ मौजूद थे, उन्होंने मांग भी की है। सरकार से की। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि इसमें जो घटना के लिए दोषी अधिकारी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(30)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!